The head coach of the Australia team, Justin Langer, praised Warner's shot, saying that he has not seen such a shot in his career. And he criticized Langer's statement and questioned what he was trying to teach the upcoming players.Waqar believes that according to the rules, what Warner did is right and it is completely his choice as to what he wants to do, although promoting such things will only be like promoting bad things among the youth to come.
कंगारू टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने वॉर्नर के शॉट की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपने करियर में ऐसा शॉट नहीं देखा है।कोच लैंगर की तरफ से वॉर्नर के इस विवादित शॉट की तारीफ पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाजी कोच और कप्तान वकार यूनिस को पसंद नहीं आयी है और उन्होंने लैंगर के बयान की आलोचना करते हुए सवाल किया है कि वो आने वाले खिलाड़ियों को क्या सिखाना चाह रहे हैं।वकार का मानना है कि नियमों के हिसाब से वॉर्नर ने जो किया वो ठीक है और यह पूरी तरह से उनकी मर्जी है कि वो क्या करना चाहते हैं, हालांकि ऐसी चीजों का प्रमोशन करना आने वाले युवाओं के बीच सिर्फ खराब चीजों को बढ़ावा देने जैसा होगा।
#DavidWarner #WaqarYounis #Justinlanger